पदार्थ के गुण – प्रत्यास्थता एवं तरल यांत्रिकी | Padarth Ke Gun Pratyasthata Evam Taral Yantriki Objective Questions In Hindi

 

पदार्थ के गुण – प्रत्यास्थता एवं तरल यांत्रिकी | Padarth Ke Gun Pratyasthata Evam Taral Yantriki Objective Questions In Hindi

Padarth Ke Gun Pratyasthata Evam Taral Yantriki Objective Questions In Hindi: बनाये गए है जिनमें दस प्रश्न और उत्तर दिए है जिनमे आप सामान्य विज्ञान के सभी विषयों की प्रश्नोत्तरी पढ़ सकते हो | These All सामान्य विज्ञान Gk Question Quiz In Hindi is an Important for SSC, UPSC, Railway, Bank, IBPS, Police, RAS, Examination. 


पदार्थ के गुण – प्रत्यास्थता एवं तरल यांत्रिकी | Padarth Ke Gun Pratyasthata Evam Taral Yantriki Objective Questions In Hindi


1. जल की गिरती हुई बूँद किस गुणधर्म के कारण गोलाकार होती है ?

【A】जल का पृष्ठीय तनन
【B】 जल की संपीडनशीलता
【C】 जल का केशिकत्व
【D】 जल की श्यानता

【A】जल का पृष्ठीय तनन

2. वायु में प्रचक्री (Spinning) क्रिकेट बॉल के दोलन की व्याख्या की जा सकती है :

【A】 बरनौली के प्रमेय के आधार पर
【B】 वायु की उत्पलावकता के आधार पर
【C】 पवन द्वारा पैदा किए गए प्रक्षोभ के आधार पर
【D】 पवन की दिशा में अचानक परिवर्तन के आधार पर

【A】 बरनौली के प्रमेय के आधार पर

3. उत्प्लावन (buoyancy) का केंद्र हमेशा :

【A】 गुरूत्व केन्द्र के संपाती होता है।
【B】 विस्थापित द्रव के आयतन के केन्द्रक के संपाती होता है।
【C】 गुरूत्व केन्द्र के ऊपर स्थित होता है।
【D】 गुरूत्व केन्द्र के नीचे स्थित होता है ।

【B】 विस्थापित द्रव के आयतन के केन्द्रक के संपाती होता है।

4. निम्न में से क्या आर्किमिडिज के सिद्धान्त पर आधारित नहीं है ?

【A】 हाइड्रोमीटर
【B】 लैक्टोमीटर
【C】 पनडुब्बी
【D】 ओडोमीटर

【D】 ओडोमीटर

5. निम्न में से कौन-सी एक वेक्टर मात्रा नहीं है ?

【A】 गति / आवेग
【B】 विद्युत प्रवाह
【C】 बल का गुरूत्व
【D】 विस्थापन

【B】 विद्युत प्रवाह

6. वायुमंडलीय दाब मापा जाता है 😕

【A】 बैरोमीटर से
【B】 तुंगतामापी (एल्टीमीटर) से
【C】 हाइड्रोमीटर से
【D】 हाइग्रोमीटर से

【A】 बैरोमीटर से

7. मास प्रति यूनिट वॉल्यूम क्या है ?

【A】 कार्य
【B】 बल
【C】 घनत्व
【D】 दबाव

【C】 घनत्व

8. वायुदाब को किस यंत्रा की सहायता से मापा जाता है?।

【A】 सिस्मोग्राफ
【B】 थर्मामीटर
【C】 बैरोमीटर
【D】 अल्टीमीटर

【C】 बैरोमीटर

9. तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्यों लगता है ?

【A】 समुद्री पानी में कम संदूषण होता है।
【B】 समुद्री तरंगें तैराक को तैरने में सहायक होती हैं।
【C】 समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है।
【D】 समुद्र में पानी का आयतन ज्यादा होता है।

【C】 समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है।

10. यदि वायु में जलवाष्प की मात्रा अधिक है तो वाष्पीकरण की दर ……… |

【A】 घटेगी
【B】 समान बनी रहेगी
【C】 शून्य हो जाएगी
【D】 बढ़ेगी

【A】 घटेगी



Main Tags

Categories

About

{getPosts} $results={3} $type={comments}

संपर्क फ़ॉर्म