General Science MCQ In Hindi


 सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSCIBPS Clerk,
IBPS PORBITET इत्यादि के लिए भारत से
संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। भारत से
संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल। भारत से संबन्धित
प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के

सभी प्रश्न उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।


सामान्य विज्ञान संबंधी वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर | 

General Science MCQ In Hindi



1. एण्टीबॉडीज का निर्माण किससे होता है?

【A】प्लेटलेट्स से
【B】 लाल रुधिराणु से
【C】 लिम्फोसाइट्स से
【D】 इओसिनोफिल्स से

【C】 लिम्फोसाइट्स से

2. रक्त प्लेटलेट्स (बिम्बाणु) के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही है?

【A】 उन्हें थ्रॉम्बोसाइट भी कहते हैं।
【B】 उनमें प्रमुख अभिकेन्द्रक होते हैं।
【C】 ये फेगोसाइटोसिस में निहित रहते हैं।
【D】 उनमें हीमोग्लोबिन नामक पिगमेंट होता है।

【A】 उन्हें थ्रॉम्बोसाइट भी कहते हैं।

3. शरीर में अंदर रक्त का स्कंदन (Coagulate) किसकी उपस्थिति के कारण नहीं होता है?

【A】 हीमोग्लोबिन
【B】 हेपरिन
【C】 फाइब्रिन
【D】 प्लाज्मा

【B】 हेपरिन

4. रक्त समूह का आविष्कारक है-

【A】 कार्ल लैंडस्टीनर
【B】 विलियम हार्वे
【C】 रॉबर्ट ब्राउन
【D】 लुई पाश्चर

【A】 कार्ल लैंडस्टीनर

5. AB रक्त समूह है-

【A】 एन्टीजन नहीं रहते
【B】 एन्टीबॉडी नहीं रहते
【C】 न तो एन्टीजन और न ही एन्टीबॉडी पाए जाते हैं
【D】 एटीजन तथा एन्टीबॉडी दोनों पाए जाते हैं

【B】 एन्टीबॉडी नहीं रहते

6. AB रक्त वर्ग वाला एक व्यक्ति-

【A】 A, B और O रक्त वर्ग वाले रोगों को रक्त दान कर सकता है
【B】 सार्वभौमिक रक्त दाता कहा जाता है
【C】 किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है
【D】 इनमे से कोई नहीं

【C】 किसी भी वर्ग से रक्त ले सकता है

7. यदि दोनों जनकों का रुधिर वर्ग AB हो, तो उनके बच्चों का संभावित रुधिर वर्ग होगा-

【A】 A, B, AB और O
【B】 A,B और AB
【C】 A और B
【D】 A,B और O

【B】 A,B और AB

8. मानव रक्ताधान के लिए कौन सा रक्त समूह सार्वभौमिक दाता (Universal Donor) होता है?

【A】 B समूह
【B】 O समूह
【C】 AB समूह
【D】 A समूह

【B】 O समूह

9. निम्नलिखित में से कौन सा अंग अशुद्ध रक्त संचार करता है?

【A】 पल्मोनरी शिरा
【B】 अल्वेओली
【C】 पल्मोनरी धमनी
【D】 महाधमनी

【C】 पल्मोनरी धमनी

10. मानव शरीर का रक्त बैंक क्या कहलाता है?

【A】 प्लीहा
【B】 यकृत
【C】 हृदय
【D】 किडनी

【A】 प्लीहा 


अगर आप भी UPSC, State Psc, पुलिस, आर्मी, रेलवे, बैंकिंग आदि के कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आपको भी रोजाना Daily Current Affairs 2022,India Gk MCQ, Indian History Questions, Indian Geography Quiz. Today Current Affairs in Hindi (टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी), हिंदी के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, Current Affairs in Hindi की जरूरत होती है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।






[  इतिहास  ]    [  भूगोल  ]    [  संविधान  ] 

[   विज्ञान   ]    हिंदी  ]  [  रीजनिंग  ]  


और नया पुराने

Main Tags

Categories

About

{getPosts} $results={3} $type={comments}

संपर्क फ़ॉर्म