सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk,
IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से
संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। भारत से
संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल। भारत से संबन्धित
प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के
सभी प्रश्न उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।
प्राचीन भारत का इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी |
सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी
1. सिंधु-गंगा के मैदान में, जहाँ से आंतरिक प्रवाह पुनः प्रकट होती है, स्थानीय रूप से जानी जाती है?
(a) तराई प्रदेश
(b) भाबर प्रदेश
(c) बांगर प्रदेश
(d) चो
Ans: a
2. 1873 ई. में भरहूत स्तूप की खोज किसने की थी?
(a) मार्शल
(b) कनिंघम
(c) के. एस. लाल
(d) बी. के. थापर
Ans: b
3. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी?
(a) वस्तु विनिमय प्रणाली
(b) स्थानीय परिवहन प्रणाली
(c) ईंट के बने भवन
(d) प्रशासनिक प्रणाली
Ans: c
4. हड़प्पा संस्कृति (सिन्धु घाटी सभ्यता) के अभिलेख मुख्यतः किस वस्तु पर बने मिले हैं?
(a) शिलाओं पर
(b) मुहरों पर
(c) स्तम्भों पर
(d) ताम्र पत्रों पर
Ans: b
5. उत्तर वैदिककाल में आर्य संस्कृति का केन्द्रीय स्थल था?
(a) सप्त सैन्धव प्रदेश
(b) गंगा-यमुना दोआब
(c) मगध
(d) दक्कन
Ans: b
6. ‘भारत के प्राचीन नगरों का पतन’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक है?
(a) राधाकुमुद मुखर्जी
(b) रोमिला थापर
(c) डी डी कोशाम्बी
(d) रामशरण शर्मा
Ans: d
7. सम्राट अशोक ने किस वृहद् शिलालेख में पड़ोसी देशों का वर्णन है?
(a) प्रथम
(b) पंचम
(c) अष्टम
(d) तेरहवाँ
Ans: d
8. भारत में पूर्व पाषाणकालीन उपकरण सर्वप्रथम कहां से प्राप्त हुए?
(a) टेक्कलकोटा
(b) कुरनूल
(c) पल्लवरम्
(d) हल्लूर
Ans: d
9. निम्नलिखित में से कौन नवपाषाण कालीन स्थल नहीं हैं?
(a) ब्रह्मगिरि
(b) संगनकल्लु
(c) अरिकमेडु
(d) पिक्लिहाल
Ans: c
10. भारतीय पुरातत्व पर्यवेक्षण का गठन किसने किया था?
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) विलियम जोंस
(c) जेम्स बर्गेस
(d) एन.पी. चक्रवर्ती
Ans: a
अगर आप भी UPSC, State Psc, पुलिस, आर्मी, रेलवे, बैंकिंग आदि के कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आपको भी रोजाना Daily Current Affairs 2022,India Gk MCQ, Indian History Questions, Indian Geography Quiz. Today Current Affairs in Hindi (टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी), हिंदी के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, Current Affairs in Hindi की जरूरत होती है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
[ इतिहास ] [ भूगोल ] [ संविधान ]
[ विश्व GK ] : [ अंग्रेजी ]
Tags:
News